रामलीला नाट्य मंच समिति से-4 बी. एच. ई. एल. की श्री रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने हनुमान जी की आरती कर की और आराध्य प्रभु श्री राम के चरणों में मनोभाव की पुष्पांजलि अर्पित की। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा

जी ने भेल सेक्टर-2 में मां भगवती के विशाल जागरण में उपस्थित होकर माता रानी का पूजन, आरती की और उपस्थित सभी भक्तजनों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भव्य आयोजन के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होने से निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को प्रभु श्री राम जी के चरित्र को जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि रामलीला आयोजन के लिए वह किसी भी प्रकार के सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है आज बहुत ही सुन्दर राम- सुग्रीव मित्रता और बाली वध का आयोजन किया गया और सभी कलाकारों द्वारा बहुत ही सुन्दर कला का परिचय दिया गया जिसके लिए सभी को बधाई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप सैनी, सचिव अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष उमेश पाठक,सभासद पंकज चौहान, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु ठाकुर,पवन शर्मा, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, आशीष रस्तोगी, वेदान्त चौहान, मधु शर्मा, अमरीश प्रजापति, महेश सैनी,एस पी सेमवाल, महेश सैनी, आशुतोष शर्मा, प्रवीण कपिल, अजित सिंह, हरीशचंद्रा व अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।
