पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल को पहली बार स्थायी जूडो कोच की सौगात मिली है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से खेल सुविधाओं के विस्तार और खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक अहम कदम है। जूडो कोच मनीषा रानी ने 16 जून को पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके आने से जिले में जूडो खेल को नई पहचान मिलेगी।

अब तक प्रशिक्षक की कमी के कारण जूडो सीखने वाले बच्चों को पर्याप्त मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा था। मनीषा रानी के रूप में अब उन्हें अनुभवी कोच का साथ मिलेगा, जिससे प्रशिक्षण का स्तर बेहतर होगा और राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी आसान हो सकेगी। स्थानीय विद्यालयों और खेल संस्थानों में जूडो को लेकर रुचि बढ़ने लगी है और बच्चों में नयी ऊर्जा दिखायी दे रही है। मनीषा रानी के अनुभव और मार्गदर्शन से पौड़ी में जूडो की नई पीढ़ी तैयार होने की उम्मीद है, जो भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकेंगे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार जनपद पौड़ी को जूडो कोच मिला है। उन्होंने कहा कि यह न केवल खिलाड़ियों के लिए लाभकारी है, बल्कि जिले में खेल संस्कृति को भी मजबूत करेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जूडो के साथ ही बैडमिंटन कोच अनुज नेगी, लॉन टेनिस कोच अविनाश कुमार, फुटबॉल कोच जयवीर सिंह रावत और हॉकी कोच शिखा बिष्ट की भी नियुक्ति हुई है। इनमें से फुटबॉल कोच जयवीर सिंह रावत ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है। स्थानीय खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में जूडो कोच की नियुक्ति को लेकर भारी उत्साह है। यह पहल से जिले में खेलों के विकास के साथ ही युवाओं का आत्मविश्वास को भी सशक्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *