देहरादून शताब्दी की बोगी में में आग लगी दिल्ली से चलकर देहरादून जाने वाली शताब्दी में रायवाला और कासरो के बीच में आग लगी रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं नई दिल्ली देहरादून शताब्दी में आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है शताब्दी के C5 में कोच लगी थी जिसमें 35 यात्री थे जिन्हें दूसरे कोचों में शिफ्ट कर दिया गया और गाड़ी को देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया है

