कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शनिवार को लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के विधायक महंत दिलीप रावत का आगमन हुआ। विधायक महंत ने अपने भ्रमण के दौरान महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग का दौरा किया जिसमें शारिरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ हीरा सिंह डुंगरियाल द्वारा विगत वर्षों में छात्रों द्वारा विभिन्न खेलों में किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शन को विधायक के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें विधायक ने हर्ष जताते हुए कहा कि  जब कोई खिलाड़ी या व्यक्ति अपने विषय या क्षेत्र में अपने आपको सकारात्मक रूप से पूरी तरह झौंक देता है तो निश्चित रूप से कामयाबी उसके चरण चूमती है और यह कार्य इस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी एवम उनकी टीम बखूबी रूप से कर रही है जिसका फायदा यहां अध्यनरत छात्र छात्राओं को  आवश्यक रूप से मिल रहा है।
कहा कि आज का समय प्रतियोगिता का है और युवाओं को लगातार प्रदर्शन करना ही होगा तभी प्रतियोगी अपने अभिभावकों के सपनो को साकार कर सकते हैं इस अवसर पर विधायक ने बैडमिंटन खेल में अपने हाथ आजमाएं  तथा उपस्थित प्राध्यायापकों और छात्रों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी ने विधायक महंत दिलीप रावत का आभार जताते हुए कहा कि आपके आगमन से बाबा सिद्धबली की इस पावन भूमि में हमे आगे ओर भी मजबूती से काम करने की अदभुत शक्ति मिल जाती है और इसमें निरंतरता लाने का हमारा सदैव प्रयास बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *