हमारे वरिष्ठ पत्रकार साथी श्री अमर सिंह जी की अचानक तबीयत खराब हो गई 17 मई को हमारे साथी बृजपाल जी पर उनके घर से फोन आया कि अमर सिंह जी की तबीयत खराब है,वह बेहोश हो गए हैं तुरंत उनके घर वाले उनको भूमा निकेतन अस्पताल ले गए।
वहां पर पता चला कि उनको ब्रेन स्टोक हो गया है और उनकी हालत बहुत गंभीर है। श्री बृजपाल जी ने श्री संजय आर्य जी को फोन किया। हमारे अग्रज वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडे जी से फोन पर संपर्क किया
और जॉली ग्रांट अस्पताल में ले जाने की बात हुई सुनील पांडे जी ने तुरंत ही जॉली ग्रांट में न्यूरो विभागाध्यक्ष और देश के सबसे बड़े न्यूरोलॉजिस्ट डॉ दीपक गोयल जी से संपर्क किया और डॉक्टर दीपक गोयल जी ने जॉली ग्रांट हॉस्पिटल में ऑपरेशन आदि की व्यवस्था कराई और श्री अमर सिंह जी को हम लोग जॉली ग्रांट अस्पताल ले गए। उनकी तत्काल सर्जरी हुई।
हम लोग लगातार अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र चौधरी जी, जिला अध्यक्ष श्री आदेश त्यागी जी उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री संजय आर्य जी, प्रांतीय अध्यक्ष एन यू जे (आई) श्री सुनील दत्त पांडेय जी के संपर्क में रहे और इन लोगों की पूरी सहायता मिली।श्री धर्मेंद्र जी ने अपने विवेक का परिचय देते हुए तत्काल₹20,000 (बीस हजार) की सहायता प्रेस क्लब की ओर से की थी तथा ₹20,000 (बीस हजार) अन्य के सहयोग से तुरंत श्री अमर सिंह जी के परिवार को दिए। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी जी का आभारी है कि उन्होंने तत्काल श्री अमर सिंह जी के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करवाई ।
