• नशे के खिलाफ चम्पावत पुलिस का जीरो टॉलेरनस_ नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार
  • ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को साकार करती चम्पावत पुलिस
  • नशा तस्करों के विरूद्ध एसपी चम्पावत की सर्जिकल स्ट्राईक जारी- आठ लाख रुपये की अवैध चरस बरामद।
  • कुल 4.030 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

चम्पावत : उत्तराखंड को ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ बनाने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प को साकार करते हुए चम्पावत पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लगभग 8 लाख रुपये मूल्य की 4.030 किलोग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में 01 अगस्त 2025 को क्षेत्राधिकारी टनकपुर वन्दना वर्मा के निर्देशन में कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम तथा एसटीएफ कुमायूं यूनिट की टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान टनकपुर स्टेडियम को जाने वाली गली के पास से अभियुक्तगणों को कुल 4.030 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. कबीर गर्ब्याल पुत्र भरत सिंह गर्ब्याल निवासी ग्राम गर्ब्यांग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ उम्र 52 वर्ष
  2. जय बहादुर धामी पुत्र अंगबहादुर धामी निवासी ग्राम सालकाट्य थाना झापा जिला बजांग राज्य सुदूर पश्चिचिमी नेपाल उम्र – 29 वर्ष

बरामदगी का विवरण

अभियुक्त कबीर गर्ब्याल उपरोक्त के पास से 3.150 किलोग्राम व अभियुक्त जयबहादुर धामी के पास से 880 ग्राम कुल 4.030 किलोग्राम अवैध चरस

एसपी अजय गणपति ने की अपील

सार्वजनिक सहयोग से ही उत्तराखंड को ड्रग-मुक्त बनाया जा सकता है। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे या आपके आस-पास कोई नशीले पदार्थों का व्यापार या अन्य संदिग्ध गतिविधी दिखे तो कृपया टोल-फ्री नंबर 112/निकटवर्ती थाना/चौकी पर सूचना दें।

जनवरी 2025 से अब तक मादक पदार्थों की बरामदगी का विवरण

  • बरामद चरस- 16.58 kg
  • बरामद स्मैक/हेरोइन – 632.13 ग्राम
  • बरामद एमडीएमए- 5.789 किलोग्राम
  • बरामद अफीम- 986 ग्राम

पुलिस टीम

  1. चेतन रावत (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर)
  2. पूरन सिंह तोमर (वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली टनकपुर)
  3.  विपिन चंद्र जोशी (उप निरीक्षक एसटीएफ कुमाऊं यूनिट)
  4. हेड कांस्टेबल 63 जगबीर सिंह (कोतवाली टनकपुर)
  5. हेड कांस्टेबल कमल कुमार (कोतवाली टनकपुर)
  6. हेड कांस्टेबल महेंद्र गिरी (एसटीएफ)
  7. हेड कांस्टेबल किशोर कुमार (एसटीएफ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *